राहुल गांधी के रोड शो में जुटी भीड़ से टेंशन में बीजेपी

राहुल गांधी के रोड शो में जुटी भीड़ से टेंशन में बीजेपी

नई दिल्ली। तीन दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो में जुटी भीड़ ने बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरें और गहरी कर दी हैं।

बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वड़ोदरा में हुआ रोड शो फ्लॉप साबित हुआ था। बीजेपी के तमाम प्रयासों के बावजूद पीएम मोदी के रोड शो में पहले की तरह भीड़ न उमड़ना बीजेपी के लिए किसी बड़े खतरे के संकेत जैसा था। वहीँ उससे पहले गुजरात के बलसाड़ में उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो का हाल और भी बुरा रहा था।

भरुच में राहुल गांधी के रोड शो भारी सफल रहा। इस दौरान एक युवती ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने के प्रयास में उनकी वैन पर चढ़ने की कोशिश की तो राहुल गांधी ने सम्मान के साथ उसे आने दिया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर उनकी सुरक्षा में लगी एसपीजी ने युवती को बैन पर चढ़ने में मदद की। युवती ने बैन पर चढ़कर एक के बाद एक कई सेल्फी क्लिक कीं तो युवाओं के चेहरे खिल उठे और राहुल गांधी ज़िंदाबाद के नारे गूँजने लगे।

इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भरुच जंबुसर में आयोजित रैली में गुजरात और केंद्र की बीजेपी सरकार पर कड़े प्रहार किये। राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानो की दुर्दशा के लिए मोदी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया।

राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में किसान दबा हुआ है। किसानो की ज़मीन ले ली जाती है और उधोगपतियों को दे दी जाती है। उन्होंने कहा कि भरूच में गरीबों से बिजली पानी लेकर उद्योगपतियों को दे दिया जाता है।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने टाटा नैनो के लिए 33 हजार करोड़ रुपए का लोन दिया। तकरीबन मुफ्त में। कम से कम दरोंं पर। लेकिन वह कार आज कहीं नहीं दिखती है। उनकी सरकार गरीबों से बिजली-पानी लेकर उद्योगपतियों को दे देती है। बाद में उनसे कुछ नहीं मिलता है।

पीएम मोदी के गुजरात मॉडल को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में 90 फीसद कॉलेज उद्योगपतियों के पास हैं। गरीब लोग वहां की महंगी फीस का खर्च नहीं उठा सकते हैं। यह है नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital