राहुल गांधी के फिल्म देखने पर बीजेपी ने उठाये सवाल, सपा सांसद ने दिया ये जबाव

राहुल गांधी के फिल्म देखने पर बीजेपी ने उठाये सवाल, सपा सांसद ने दिया ये जबाव

नई दिल्ली। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के अगले दिन यानि मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने मित्रो के साथ सिनेमा हॉल में हॉलीवुड फिल्म स्टार वार्स देखने गए थे। बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर अपने ट्वीट में यह आरोप जड़ा।

बीजेपी के इस आरोप पर समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की सोच इतनी संकीर्ण क्यों है। लोगों की निजी जिंदगी होती है। अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी लोगों के सुहागरात पर भी सवाल खड़े कर सकती है।

बीजेपी के सवाल पर समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने जवाब दिया है। राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा है कि, ‘बीजेपी की सोच इतनी संकीर्ण क्यों है? यह किसी की निजी जिंदगी से जुड़ा है। अगर उस दिन किसी की सुहागरात होती, तो वे कहते कि ‘ये सुहागरात क्यों मना रहा है?’

गौरतलब है कि इससे पहले भी बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ट्विटर पर फर्जी वीडियो शेयर करने के कारण ट्रोल हो चुके हैं। उन्होंने एक फ़र्ज़ी वीडियो को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली बताकर शेयर किया था।

इस वीडियो में आधे से अधिक कुर्सियां खाली नज़र आ रही थीं। लेकिन जल्द ही इस वीडियो की हकीकत सामने आगयी और ट्विटर यूजर्स ने बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय को जमकर ट्रोल किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital