राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज आखिरी दिन, सूरत रैली पर लगी हैं निगाहें
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज तीसरा दिन है. सभी की निगाहें आज सूरत में होने वाली रैली पर लगी हैं. सूरत बराछा रोड को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यहाँ पिछले 8 वर्षो में कांग्रेस की कोई रैली नही हुई है. वर्ष 2009 में यहाँ पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह की सभा आयोजित की गयी थी.
बारछा रोड पर अस्सी फीसदी आबादी पटेल समुदाय की है। इनमे अधिकांश लोग हीरे के कारोबार से जुड़े हैं और पिछले चुनावो तक बीजेपी के परम्परागत मतदाता रहे हैं. इतना ही नहीं दक्षिण गुजरात का अति महत्वपूर्ण माने जाने वाले सूरत में पाटीदार पटेलों का वर्चस्व माना जाता है. यहाँ 12 में 6 विधानसभा क्षेत्रो में पाटीदार मतदाता हार जीत तय करते हैं.
आज जहाँ राहुल गांधी अपनी नवसृजन यात्रा को लेकर सूरत पहुंचेंगे वहीँ हार्दिक पटेल भी आज सूरत आएंगे. हार्दिक को 11 बजे सूरत क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना है. पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल पर दर्ज हुए राजद्रोह के मामले में जमानत देते वक्त कोर्ट ने शर्त रखी थी कि हार्दिक को महीने में दो बार सूरत क्राइम ब्रांच के दफ्तर में हाजिरी देनी होगी. इसी सिलसिले में हार्दिक आज सूरत आएंगे.
हालाँकि हार्दिक पटेल पहले ही कह चुके हैं कि वे अभी न तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और न ही रैली में शामिल होंगे. हार्दिक पटेल के नेत्रत्व वाली पाटीदार अनामत आन्दोलन समिति का कहना है कि वे न तो कांग्रेस का विरोध करेंगे और न ही कांग्रेस का समर्थन करेंगे.
पाटीदार अनामत आन्दोलन समिति के सदस्यों की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने उनकी 5 में से 4 मांगो पर सहमती जताई थी, वहीँ 5वीं मांग के लिए पाटीदार नेता एक बार फिर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे.
हालाँकि यह भी कहा जा रहा है कि हार्दिक पटेल का कांग्रेस को अघोषित समर्थन हैं. हार्दिक पटेल अपनी सभाओं में बीजेपी को हराने के लिए मतदान करने के लिए कह रहे हैं, जिसका दूसरा मतलब कांग्रेस को वोट देना ही है. वहीँ हार्दिक पटेल ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि लोग जानते हैं कि उन्हें किसे वोट देना है.