राहुल गांधी के गुजरात कार्यक्रम में फेरबदल, अब इन तारीखों में करेंगे गुजरात दौरा
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अगले चरण के गुजरात दौरे के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। पहले यह तीन दिवसीय दौरा 9 नवंबर से शुरू होना था लेकिन अब यह 11 नवंबर से शुरू होगा।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चुनावी कार्यक्रमों के चलते उनके गुजरात दौरे में फेरबदल की गयी है। अब राहुल गांधी अपने अभियान के अगले चरण में 11 नवंबर से 13 नवंबर तक गुजरात का दौरा करेंगे। इस बार वे उत्तर गुजरात में कांग्रेस के चुनावो अभियान की शुरुआत करेंगे।
अगले चरण में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर गुजरात के अंबाजी, पालनपुर, ढींसा, शिहोरी,राघनपुर, पाटण सहित कई विधानसभा क्षेत्रो में सभाएं तथा रोड शो करेंगे। इसके बाद वे अपने दौरे के अंतिम दिन मेहसाणा में कारोबारियों से भी मुलाकात करेंगे।
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर और दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। इस बार गुजरात में पहले की तरह एकतरफा नहीं है बलि कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर बताई जाती है।