राहुल गांधी के खिलाफ दिया था मनगढ़ंत बयान, स्वामी के खिलाफ कई जगह एफआईआर दर्ज

राहुल गांधी के खिलाफ दिया था मनगढ़ंत बयान, स्वामी के खिलाफ कई जगह एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी के एक बयान के खिलाफ कई राज्यों में शिकायतों का अंबार लग गया है। छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) समेत कांग्रेस की विभिन्न इकाइयां शनिवार की रात से सभी जिलों और विकास खंड मुख्यालयों में पुलिस थानों में स्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

वहीँ उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कांग्रेस के महासचिव पी. एल. पूनिया और बाराबंकी के जिला कांग्रेस नेता की शिकायत पर कोलवाली नगर में एफआइआर दर्ज कराई गई है। दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वामी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने दी अपनी शिकायत में कहा है कि बीजेपी के राज्य सभा सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर झूठा बयान दिया।

जशपुर जिले के पत्थलगांव थाने में दी गयी शिकायत में कहा गया है कि बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने कथित तौर पर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नशा करने के आदी हैं और वे कोकीन लेते हैं।

शिकायत में कहा गया कि स्वामी द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिया गया यह बयान सरासर झूठा और मनगढ़ंत है। इस बयान का उद्देश्य राहुल गांधी का अपमान करना और उन्हें देश में बदनाम करना था।

शिकायत में कहा गया कि बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी स्वयं भी जानते हैं कि राहुल गांधी को लेकर दिया गया उनका बयान झूठा है। स्वामी ने मनगढ़ंत बयान देकर पूरे देश में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का अपमान किया है। शिकायत में मांग की गयी है कि बीजेपी सांसद द्वारा दिए गए झूठे बयान के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही होनी चाहिए।

जशपुर (छत्तीसगढ़) जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारतीय अपराध संहिता के सेक्शन 504 (अशांति फैलाने के लिए इरादतन अपमानित करने) और 505 (2) किसी समुदाय को इरादतन उकसाने) और सेक्शन 511 के तहत केस दर्ज किया गया है।

बाराबंकी में भी एफआईआर दर्ज:

बाराबंकी में कांग्रेस नेता पूनिया ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी के लिए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कोतवाली नगर में एफआइआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने भाजपा नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने क मांग की है। स्वामी ने एक इंटरव्यू में राहुल गांधी पर कोकीन लेने और इसके डोप टेस्ट में फेल होने का आरोप लगाया था। पूनिया ने कहा कि यह टिप्पणी गांधी परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाली है जिसने देश के लिए कई बलिदान दिए हैं।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कल दिल्ली में बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। इतना ही नहीं कल देश के कई अन्य राज्यों में भी ये मामला तूल पकड़ सकता है और स्वामी के खिलाफ कई अन्य शहरो में एफआईआर दर्ज हो सकती है।

गौरतलब है कि बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी कांग्रेस पर लगातार हमले करते रहे हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में भी स्वामी ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital