राहुल गांधी के इस दावे पर हो सकता है घमासान
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसा दावा किया है जिससे मोदी सरकार टेंशन में आ गयी है और राहुल के दावे के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि पर्रिकर के साथ उनकी राफेल डील के मुद्दे पर चर्चा हई। राहुल गांधी ने दावा किया कि राफेल पर चर्चा के दौरान मनोहर पर्रिकर ने स्वीकार किया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने डील बदलते समय उनसे नहीं पूछा था।
दिल्ली में यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने राफेल डील को बदलते समय रक्षा मंत्री से भी नहीं पूछा था। राहुल ने कहा, ‘मैं कल पर्रिकर जी से मिला था। पर्रिकर जी ने स्वयं कहा है कि डील बदलते समय पीएम ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था।’
राहुल गांधी के इस दावे के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है। हालाँकि मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा कि संक्षिप्त मुलाकात में राफेल डील को लेकर कोई बात नहीं हुई।
पर्रिकर ने कहा, ‘मुझे काफी निराशा हुई कि आपने (राहुल गांधी) इस मुलाकात को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया। आपने मेरे साथ 5 मिनट बिताए। इस दौरान न तो आपने राफेल का कोई जिक्र किया और न हमने इससे संबंधित कोई चर्चा की।’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे पत्र में मनोहर पर्रिकर ने राहुल गांधी के आरोपों को गलत बताते हुए और उनके बयान पर दुख जताते हुए कहा कि ‘मैं यहां एक जानलेवा बीमारी से जूझ रहा हूं, मुझे लगा कि आपकी मुलाकात मुझे जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए थी। मैं नहीं जानता था कि आपके मन में कुछ और था।’ पर्रिकर ने चिट्ठी में ये भी लिखा कि वो उम्मीद करते हैं कि राहुल गांधी सबके सामने सच को पेश करेंगे।
राफेल डील पर गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का नाम लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किये गए दावे पर बड़ा सियासी घमासान तय है। गौरतलब है कि राहुल गांधी इससे पहले भी ये दावे करते रहे हैं कि जब राफेल डील बदली गयी तो देश के रक्षामंत्री मछली खरीद रहे थे और उन्हें राफेल डील बदले जाने की कोई जानकारी नहीं थी।