राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर बीजेपी समर्थक फैला रहे ये अफवाह

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर बीजेपी समर्थको द्वारा एक अफवाह को सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर पोस्टरों के माध्यम से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक रेस्टोरेंट में नॉन वेज (मांसाहार) भोजन खाया।
इस झूठी अफवाह को सच बनाने के लिए सोशल मीडिया पर इसे बड़े न्यूज़ चैनलों की खबर के तौर पर पेश किया जा रहा है। जब इस अफवाह को फैला रहे लोगो के प्रोफ़ाइल टटोले गए तो सभी बीजेपी समर्थक निकले।
इस झूठी अफवाह के सोशल मीडिया पर फैलने के बाद काठमांडू के उस रेस्टोरेंट ने फेसबुक पर इस अफवाह का खंडन किया है। रेस्टोरेंट ने फेसबुक के जरिए बताया कि राहुल गांधी ने नॉन वेज खाना नहीं खाया था।
राहुल गांधी के खाने को लेकर मीडिया की तरफ से काफी कुछ पूछताछ की जा रही है। हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि राहुल गांधी ने मेन्यू में से शुद्ध शाकाहारी खाना ऑर्डर किया था।
सबसे अहम बात यह है कि आखिर इस तरह की झूठी ख़बरें उड़ाने के पीछे बीजेपी समर्थको का मकसद क्या हो सकता है ? अभी हाल ही में स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल नही होना चाहिए । इसके बावजूद इस तरह की अफवाहें फैलाया जाना यह साबित करता है कि बीजेपी समर्थको पर प्रधानमंत्री के कहे का भी कोई असर नही है ।