राहुल गांधी का बड़ा आरोप: माल्या को भगाने के लिए पीएम मोदी ने बदलवाया लुकआउट नोटिस

राहुल गांधी का बड़ा आरोप: माल्या को भगाने के लिए पीएम मोदी ने बदलवाया लुकआउट नोटिस

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भगोड़े विजय माल्या का नाम लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी का आरोप है कि देश से फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ जारी किये गए लुक आउट नोटिस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर बदला गया।

ट्विट्टर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘सीबीआइ ने बड़ी खामोशी से डिटेन नोटिस को इन्फॉर्म नोटिस में बदल दिया, जिससे माल्या देश से बाहर भाग सका. सीबीआइ सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है। ऐसे में यह समझ से परे है कि इतने बड़े और विवादित मामले में सीबीआइ ने प्रधानमंत्री की अनुमति के बगैर लुकआउट नोटिस बदला होगा।’

बता दें कि हजारो करोड़ रुपये के बकायेदार विजय माल्या ने बुधवार को कहा कि वह भारत से रवाना होने से पहले वित्त मंत्री से मिला था और बैंकों के साथ मामले का निबटारा करने की पेशकश की थी।

क्या विजय माल्या के खिलाफ जारी लुक आउट नोटिस में सीबीआई ने किये थे बदलाव :

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने स्वीकार किया है कि भगोड़े विजय माल्या के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस में बदलाव किया गया था। हालाँकि सीबीआई ने कहा कि नोटिस में बदलाव निर्णय में त्रुटि थी क्योंकि वह सहयोग कर रहा था, इसलिए उसे विदेश जाने से रोकने का कोई कारण नहीं था।

सीबीआई ने विजय माल्या के खिलाफ पहला लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) 12 अक्तूबर 2015 को जारी किया गया था। तब माल्या विदेश में था।  लौटने पर ब्यूरो आफ इमीग्रेशन (बीओआई) ने एजेंसी से पूछा कि क्या माल्या को हिरासत में लिया जाना चाहिए जैसा कि एलओसी में कहा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीआई ने कहा कि उसे गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह वर्तमान में एक सांसद है और उसके खिलाफ कोई वारंट भी नहीं है।

यह वह समय था जब माल्या के खिलाफ जांच एक प्रारंभिक चरण में थी और सीबीआई 900 करोड़ रुपये के ऋण चूक मामले में आईडीबीआई से दस्तावेज एकत्रित कर रही थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital