राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल ’15 लाख देने के वादे का क्या हुआ’

राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल ’15 लाख देने के वादे का क्या हुआ’

नई दिल्ली। आज सम्पन्न हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए एक बार फिर बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी मॉडल झूठ पर आधारित है। उन्होंने कहा कि 2G मामले में झूठे आरोप लगाए गए। अब सच्चाई सबके सामने आ गई है। इस दौरान उन्होंने सवाल किया कि आखिर मोदी के 15 लाख रुपये हर नागरिक को देने के वादे का क्या हुआ?

वहीँ कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की संरचना झूठ से हुई है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने और बीजेपी की बांटने वाली नीति से लड़ने के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उनका पहला लक्ष्य पार्टी को मजबूत करना है। गुजरात चुनाव परिणामो को मोरल बूस्टर बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में पार्टी को मिली सफलता से मनोबल बढ़ा है।

इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया। राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली कार्यसमिति की बैठी थी। इस बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी सदस्यों से परिचय कर उनके साथ विचार-विमर्श भी किया।

कांग्रेस कार्यसमिति की इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद देने के लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके अलावा एक प्रस्ताव 2G मसले पर मनमोहन सरकार के समर्थन में पारित किया गया। इस बीच यह भी फैसला लिया गया कि अब हर दो महीने में CWC की बैठक होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital