राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज : कभी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करिये
नई दिल्ली। राजस्थान और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होना है। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच चली ज़ुबानी जंग अभी थमी नहीं है।
इससे पहले कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल तेलंगाना में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में सभी जगह बीजेपी की हार होगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के चुनाव के बाद दिल्ली में चुनाव है और तेलंगाना के चुनाव के बाद, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के चुनाव के बाद हम नरेन्द्र मोदी को हिंदुस्तान में हराएंगे।
अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि पदभार संभालने के इतने दिनों बाद अब मोदी को संवाददाता सम्मेलन कर सवालों की बौछार का लुत्फ उठाना चाहिए।
राहुल गांधी ने हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद ट्वीट किया, ‘प्रिय मोदीजी, अब चुनाव प्रचार पूरा हो गया है। आशा करता हूं कि आप प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पार्ट टाइम जॉब के लिए कुछ समय निकालेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘आपको प्रधानमंत्री बने 1,654 दिन हो गए। फिर भी कोई संवाददाता सम्मेलन नहीं? हैदराबाद में संवाददाता सम्मेलन की कुछ तस्वीरें आपके लिए शेयर कर रहा हूं। किसी दिन कोशिश करिए। सवालों की बौछार का सामना करना मजेदार होता है।’
गौरतलब है कि तेलंगाना और राजस्थान में कल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे।