राहुल गांधी का पीएम मोदी पर सीधा हमला: ‘जादूगर हैं, लोकतंत्र को भी कर देंगे गायब’

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर सीधा हमला: ‘जादूगर हैं, लोकतंत्र को भी कर देंगे गायब’

शिलांग। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विजय माल्या और नीरव मोदी के देश से भाग जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एक ‘बड़े जादूगर’ हैं जो लोकतंत्र को भी ‘गायब’ कर सकते हैं।

राहुल ने चुनावी प्रदेश मेघालय के जोवई में एक रैली में कहा, ‘विजय माल्या, ललित मोदी और नीरव मोदी जैसे घोटालेबाज जादू की तरह भारत से गायब हो गये तथा भारतीय कानून की पहुंच से दूर विदेशी धरती पर प्रकट हो गये। मोदीजी का जादू जल्दी ही भारत से लोकतंत्र को भी गायब कर सकता है।’

मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। कांग्रेस यहां लगातार तीन बार से सत्ता में है और उसकी नजर मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की अगुवाई में चौथा कार्यकाल हासिल करने पर है।

घोटालों के आरोपियों के गायब हो जाने पर केंद्र की राजग सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि विजय माल्या और नीरव मोदी मामलों से हम जानते हैं कि यह ऐसी सरकार है जो न सिर्फ भ्रष्टाचार हटा नहीं सकती, बल्कि इसमें सक्रियता से भागीदारी भी कर रही है।

उन्होंने कहा कि चार साल पहले देश के प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों को सपने दिखाये थे. अच्छे दिन, हर खाते में 15 लाख रुपए, दो करोड़ नौकरियां आदि. देश के आदिवासी लोगों को लगा था कि उन्हें समान हिस्सेदारी मिलेगी और उनकी भूमि, परंपराएं और संस्कृति की हिफाजत की जायेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार का कार्यकाल अंतिम चरण में है और उम्मीद, सुरक्षा तथा आर्थिक वृद्धि के बदले इसने लोगों को सिर्फ नाउम्मीदी, बेरोजगारी, भय, नफरत और हिंसा को बढ़ावा दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital