राहुल गांधी इंटरव्यू मामला: EC की कार्रवाही पर कांग्रेस ने कहा ‘पहले पीएम मोदी पर हो FIR’

राहुल गांधी इंटरव्यू मामला: EC की कार्रवाही पर कांग्रेस ने कहा ‘पहले पीएम मोदी पर हो FIR’

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मतदान से पूर्व न्यूज़ चैनलों को इंटरव्यू दिए जाने के मामले में चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है वहीँ इंटरव्यू दिखाने वाले चैनलों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं।

चुनाव आयोग की कार्रवाही के बाद गुजरात के कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में जाकर आयोग की कार्रवाही के प्रति अपना विरोध ज़ाहिर किया। प्रतिनिधिमंडल में अहमद पटेल, आनंद शर्मा, रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल थे।

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रवकता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”हम चुनाव आयोग से कहने आए हैं कि 2014 में चुनाव से एक दिन पहले मोदी जी ने कई चैनलों को इंटरव्यू दिया कोई कार्रवाई नहीं हुई। मोदी जी ने वोटिंग के दिन पार्टी का सिंबल तक दिखाया कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सुरजेवाला ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद वित्त मंत्री और दूसरे नेता घोषणापत्र जारी करते हैं कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, कोई कार्रवाई नहीं होती।

सुरजेवाला ने कहा कि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की, कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रधानमंत्री ने आज फिक्की में एक राजनीतिक भाषण दिया, अपने ही एक एप को प्रमोट किया, कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सुरजेवाला ने कहा कि अगर चुनाव आयोग के मापदंड समान हैं तो फिर कार्रवाई अलग-अलग क्यों है ? उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मापदंड समान हैं तो सबसे पहली एफआईआर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ, वित्त मंत्री जेटली के खिलाफ, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ होनी चाहिए. सिर्फ प्रेस की आवाज को नहीं दबाना चाहिए।

गौरतलब है कि गुजरात में चुनाव प्रचार खत्म कर दिल्ली लौटे कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने क्षेत्रीय चैनलों को इंटरव्यू दिया था। बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने इंटरव्यू को लेकर सख्त रुख दिखाया है।

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इंटरव्यू को दिखाना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग ने इंटरव्यू दिखाने वाले चैनलों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है तथा राहुल गांधी का इंटरव्यू दिखाने पर रोक भी लगा दी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital