राहुल गाँधी को लेकर ऑल इंडिया रेडियो का विवादित ट्वीट बवाल मचने के बाद हटाया गया

नई दिल्ली । ऑल इंडिया रेडियो के एक ट्वीट पर मचे बवाल के बाद उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। गुरुवार को यह ट्वीट ऑल इंडिया रेडियो के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया था। जिसमें आरएसएस के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दायर याचिका को वापस लेने पर तंज कसते हुए उनकी आलोचना की गई थी।

बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आरएसएस पर दिए अपने उस बयान जिसमें उन्होंने संघ को महात्मा गांधी का हत्यारा कहा था पर पुराने रुख से पलट गए हैं। पूर्व में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने पर राहुल गांधी ने बयान को वापस लेने की बात कही थी लेकिन कल सुप्रीम कोर्ट में उनकी ओर से दायर किए गए हलफनामे में उन्होंने अपने बयान पर कायम रहने की बात कही।

इसको लेकर ही ऑल इंडिया रेडिया के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन पर ट्वीट किया गया। जिसमें बकायदा #RahulRattlesRSS हैशटैग का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि जल्द ही यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। लेकिन तब तक यह काफी लोगों की नजरों में आ चुका था जिस पर विवाद खड़ा हो गया।

हालांकि इस संबंध में ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक न्यूज सितांशु कर ने बताया कि इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया क्योंकि यह राष्ट्रीय प्रसारक के संपादकीय मानकों पर खरा नहीं उतरता था। कर ने बताया कि वह ‌मामले की जानकारी कर रहे हैं ताकि कार्रवाई से पहले पूरी जानकारी की जा सके। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए रेडियो में चार सदस्यों की एक टीम है जो देश के अलग अलग हिस्सों से अधिकारिक हैंडल से ट्वीट करती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital