राहुल के घर पहुंची सोनिया, थोड़ी देर में हो सकता है एमपी- राजस्थान के सीएम का फैसला

राहुल के घर पहुंची सोनिया, थोड़ी देर में हो सकता है एमपी- राजस्थान के सीएम का फैसला

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर फंसे पेंच को निकालने के लिए आज सुबह से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कांग्रेस नेताओं की मुलाकात जारी है।

सबसे पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे और दोनों की एकांत में बातचीत हुई। सचिन पायलट के वहां से निकलने के कुछ देर बाद ही प्रभारी महासचिव और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के आवास पर पहुंचकर उनसे मंत्रणा की।

बताया जा रहा है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट से अलग अलग बात की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं।

वहीँ अब खबर आ रही है कि यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है और वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पहुँच चुकी हैं। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले से मौजूद हैं।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी से राजस्थान और मध्य प्रदेश के बारे में अंतिम राय लेने के बाद ही कोई घोषणा करेंगे। सूत्रों ने कहा कि सचिन पायलट को मनाने के लिए सोनिया गांधी उनसे फोन पर बात कर सकती हैं।

सूत्रों ने कहा कि यदि सोनिया गांधी चाहेंगी तो सचिन पायलट अपनी दावेदारी वापस ले लेंगे। इसी कवायद के तहत सोनिया गांधी, राहुल गांधी के आवास पर पहुंची हैं। फ़िलहाल देखना है कि अगले कुछ समय में कांग्रेस राजस्थान और मध्य प्रदेश में किसकी ताजपोशी का एलान करती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital