राष्‍ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हो पाने पर कथित लोगों ने की बुजुर्ग महिला से बदतमीजी

चेन्नई। यहाँ एक सिनेमा हॉल में बुधवार को राष्ट्रगान के दौरान खड़े न हो पाने पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। प्लाजो सिनेमा हॉल में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार को एक बुल्गेरियन फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान तीन लोग राष्ट्रगान के समय खड़े नहीं हुए। इस पर स्क्रीनिंग के आयोजकों और कुछ अन्य लोगों ने नाराजगी जताई। खबर के अनुसार पहले इन लोगों से हाल बाहर जाने को कहा गया लेकिन, जब ये लोग बाहर नहीं गए तो कुछ लोगों ने इनके साथ हाथापाई भी की।

एक बुजुर्ग मां और बेटी राष्‍ट्रगान में खड़े नही हुए। बेटी श्रीला ने कहा कि वह और उनकी मां शुभाश्री को धमकाया गया। उन्‍होंने बताया ‘मैं अपनी 60 वर्षीय मां के साथ फिल्म देखने गई थी। राष्ट्रगान के दौरान मेरी मां बुजुर्ग होने के कारण और मैं अपने सिद्धान्तों के कारण नहीं खड़ी नही हुई। कुछ और लोग भी नहीं खड़े हुए जिनसे हॉल के अंदर हाथापाई भी की गई।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital