राष्ट्रपति ने की टीपू सुल्तान की तारीफ़, बताया ‘महान योद्धा’

राष्ट्रपति ने की टीपू सुल्तान की तारीफ़, बताया ‘महान योद्धा’

बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा टीपू सुल्तान जयंती मनाए जाने को लेकर बीजेपी नेताओं द्वारा विवादित बयानों से अलग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बड़ा बयान दिया।

बुधवार को 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने टीपू सुल्तान को एक ऐसा योद्धा करार दिया जो अंग्रेजों से लड़ते हुए ऐतिहासिक मौत को प्राप्त हुए।

कर्नाटक विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टीपू सुल्तान युद्ध तकनीक में अग्रणी थे, उनकी मौत ब्रिटिशों के साथ ऐतिहासिक लड़ाई में हुई।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर बेंगलुरू पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कर्नाटक विधानसभा के 60वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इसी दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने टीपू सुल्तान को लेकर अपनी बात रखी।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रपति ने इस दौरान यह भी कहा कि टीपू सुल्तान ने मैसूर रॉकेट के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया और युद्ध के दौरान इनका बेहतरीन इस्तेमाल किया। इसी रॉकेट का बाद में यूरोप के लोगों ने भी इस्तेमाल किया।

राष्ट्रपति कोविंद की टीपू सुल्तान को लेकर ये टिप्पणी काफी अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि कर्नाटक सरकार ने ऐलान किया है कि हर साल 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े को टीपू सुल्तान की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया था लेकिन उन्होंने पत्र लिख कर कर्नाटक सरकार से ऐसे कार्यक्रमों का निमंत्रण न भेजने की हिदायत दी। इतना ही नहीं अनंत हेगड़े ने टीपू सुल्तान को रेपिस्ट और क्रूर हत्यारा कहकर भी सम्बोधित किया।

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा टीपू सुल्तान जयंती का कार्यक्रम आयोजित किये जाने को बीजेपी ने अल्पसंख्यको के तुष्टिकरण करने का आरोप भी लगाया है।

वहीँ केंद्रीय मंत्री हेगड़े द्वारा टीपू सुल्तान को रेपिस्ट और क्रूर हत्यारा बताने पर टीपू के वंशजों ने केंद्रीय मंत्री से सशर्त माफी मांगने के लिए कहा था। टीपू के वंशज साहबजादा मंशूर अली ने कहा है कि वे इस बयान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital