राष्ट्रपति चुनाव: यह विचारधारा, उसूलों और सच्चाई की लड़ाई है, हम इसे लड़ेंगे: सोनिया गांधी
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार के नामांकन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने इसे विचारधारा, उसूलों और सच्चाई की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि यह विचारधारा, उसूलों और सच्चाई की लड़ाई है इसलिए हम इसे लड़ेंगे।
गौरतलब है कि बुधवार को मीरा कुमार ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। राष्ट्रपति चुनाव को मीरा कुमार ने भी वैचारिक लड़ाई से जोड़ते हुए ट्वीट किया। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसे साझा करते हुए ट्वीट किया, “बांटने की नीति के खिलाफ हमनें देश को एक करने की विचारधारा को आगे रखा है। मीरा कुमार हमारी उम्मीदवार हैं, इस पर गर्व है।”
विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 17 राजनैतिक दलों का समर्थन प्राप्त है। हालाँकि यह एनडीए की तुलना में काफी कम है लेकिन विपक्ष की कुमार ने कहा कि वह लोगों से अंतरात्मा की आवाज़ पर वोट करने को कहेंगी।
नामांकन भरते समय मीरा कुमार के साथ सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलामनबी आज़ाद, प्रमोद तिवारी, सीताराम येचुरी, शरद पवार सहित 17 विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे।