रायबरेली के NTPC प्लांट में बड़ा हादसा,15 की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी प्लांट में बॉयलर पाइप के फटने से हुए हादसे में सौ से ज्यादा लोग झुलस गए जबकि 15 लोगों की मौत हो गई है।
हादसे की जानकारी होते ही आसपास अफरातफरी मच गई। घायलों को जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे जिले के आला प्रशासनिक व पुलिस अफसर समेत चिकित्सकों की टीम व भारी पुलिस बल मौजूद है। वहीं प्लांट में फायर बिग्रेड दस्ता ने मोर्चा संभाल लिया है।
एनटीपीसी की इस यूनिट में लगभग 1500 मजदूर काम करते हैं। हादसा शाम को करीब चार बजे हुआ। मदद के लिए केंद्र ने 32 लोगों की एनडीआरएफ टीम को भेज दिया है।
यूपी के प्रमुख सचिव गृह को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दे दिया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारीजनों को दो लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।