राम मन्दिर को लेकर तोगड़िया का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू, पीएम मोदी को याद दिलाया वादा
अहमदाबाद। रेप मामलो पर जनता का गुस्सा झेल रही मोदी सरकार के लिए अब एक और नई मुश्किल पैदा हो गयी है। विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर अहमदाबाद में मोदी सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है।
प्रवीण तोगड़िया ने विहिप के नए अध्यक्ष एस कोकजे से भी उपवास में शामिल होने का आग्रह किया है। तोगड़िया ने कहा कि वह या तो उपवास में उनके साथ शामिल हों या संसद में राम मंदिर निर्माण के लिए विधेयक लाने के लिए दबाव बनाएं।
उन्होंने कहा कि विहिप ने कहा था कि एक बार हम (संघ परिवार) संसद में बहुमत में आएंगे तो हम विधेयक पास कर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे। विहिप ने लोगों से अयोध्या में कार सेवा करने के लिए और शहादत देने को भी कहा था। राम मंदिर के लिए करीब 60 लोगों ने अपनी शहादत दी थी और गुजरात के हजारों लोगों ने अपना योगदान दिया था।
तोगड़िया ने मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि सीमाओं पर सैनिक सुरक्षित नहीं हैं, किसान खुदकुशी कर रहे हैं। हमारी बेटियां हमारे घरों में सुरक्षित नहीं हैं और प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर गए हैं।