राम मंदिर पर शिवपाल ने सुझाया ये फॉर्मूला

राम मंदिर पर शिवपाल ने सुझाया ये फॉर्मूला

लखनऊ। प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने राम मंदिर निर्माण के लिए फॉर्मूला सुझाया है। लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल ने कहा कि मामला सुप्रीमकोर्ट में विचाराधीन है इसलिए पहले कोर्ट के फैसले का इंतज़ार किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सरकार के पास बड़ी तादाद में ज़मीन मौजूद है। राम मंदिर सरयू नदी के किनारे कहीं भी बनाया जा सकता है। शिवपाल ने कहा कि विवादित भूमि पर राम मंदिर निर्माण करने की बात नहीं की जानी चाहिए।

समाजवादी नेता शिवपाल का यह बयान उस समय आया है जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर कल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे हज़ारो शिवसैनिकों के साथ अयोध्या पहुंचे थे।

वहीँ आज अयोध्या में विहिप, बजरंगदल, आरएसएस तथा कई अन्य हिन्दू संगठनों की धर्म सभा आयोजित की गयी है। इस धर्म सभा में भाग लेने के लिए करीब एक लाख लोगों का अयोध्या में जमावड़ा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital