राम मंदिर पर बोले मोदी के मंत्री: हमारी सरकार नहीं बना सकती

राम मंदिर पर बोले मोदी के मंत्री: हमारी सरकार नहीं बना सकती

बस्ती। मोदी सरकार में मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि बीजेपी ने कभी राम मंदिर निर्माण के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा.

उन्होंने कहा कि राम हमारे साथ रहे हैं लेकिन हमारी सरकार मंदिर नही बना सकती. शुक्ल ने कहा कि अभी यह मामला कोर्ट में है. जब तक कोर्ट या आपसी सहमति से कोई फैसला नही आता तब तक राम मंदिर नही बन सकता.

मोदी सरकार में मंत्री शिव प्रताप शुक्ल का यह बयान ऐसे समय आया है जब जल्दी ही गुजरात और हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

वहीँ साथ ही शिव प्रताप शुक्ल ने देश की जीडीपी को लेकर कहा कि देश की विकास दरघटती बढती रहती है. यदि विकास दर कम हुई है तो जल्दी ही यह फिर से बढ़ेगी.

बता दें कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के सरयू तट पर राम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कराने का एलान किया है। अभी इसके लिए एनजीटी से अनुमति मिलना बाकी है। मंजूरी मिलते ही, इसका काम शुरू किया जाएगा। राज्य के पर्यटन विभाग ने भी राज्यपाल को इस मामले से जुड़ी एक प्रेजेंटेशन में इसकी सूचना दी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital