राम मंदिर पर बीजेपी की पोल खोलने 21 अक्टूबर को अयोध्या कूच करेंगे तोगड़िया
लखनऊ। राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहे विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने पत्रकारों से बात करते हुए मोदी सरकार और बीजेपी पर कड़े प्रहार किये।
शनिवार को तोगड़िया ने बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि तीन तलाक पर कानून बन सकता है तो राम मंदिर क्यों नहीं बन सकता। तोगड़िया ने बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क बताते हुए कहा कि बीजेपी राम मंदिर मुद्दे को सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल करती आ रही है।
तोगड़िया ने भाजपा सरकार पर राम मंदिर के मामले में ‘पलटी’ मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या से दिल्ली तक और चपरासी से प्रधानमंत्री सब भाजपा का है, इसके बाद भी राम मंदिर क्यों नहीं बन पाया।
प्रवीण तोगड़िया यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने से पहले कश्मीर से धारा 370 हटाने और कॉमन सिविल कोड लाने की बात करती थी। लेकिन अब सत्ता में आने के बाद अपने ही कहे से पलटी मार रही है।
राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर प्रवीण तोगड़िया 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे। यह जानकारी बजरंग दल के प्रवक्ता ने दी।
इससे पहले गुरूवार को प्रवीण तोगड़िया ने हरियाणा के हिसार में कहा कि वे जल्द ही नई राजनीतिक पार्टी लांच करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2019 के चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। तोगड़िया ने कहा कि चुनाव में राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी की हकीकत जनता को बताई जायेगी।
उन्होंने संगठन का नाम अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद रखा था। नाम का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि नई टीम बनी है, वह अपना काम करेगी। तोगड़िया ने कहा कि उनकी टीम बदली है, लेकिन तेवर नहीं बदले हैं।
तोगड़िया ने कहा कि बीजेपी ने राजनैतिक स्वार्थ के लिए हिन्दुओं की भावनाओं का इस्तेमाल किया है और चुनाव में उसकी सच्चाई जनता को बताई जायेगी।