राम मंदिर निर्माण पर योगी के मंत्री बोले ‘सुप्रीमकोर्ट भी हमारा है’

राम मंदिर निर्माण पर योगी के मंत्री बोले ‘सुप्रीमकोर्ट भी हमारा है’

लखनऊ। राम मंदिर निर्माण को लेकर जहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि इस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना होगा वहीँ उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी शर्मा ने कहा कि राम मंदिर हर हाल में बनकर रखेगा, सुप्रीमकोर्ट भी हमारा है और कार्यपालिका भी हमारी है।

एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए सहकारिता मंत्री मुकुट बिहार शर्मा ने कहा कि भाजपा मंदिर के मुद्दे पर नहीं, विकास के मुद्दे पर सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि मंदिर उनका आराध्य है, मंदिर बनेगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है, कार्यपालिका व विधायिका भी हमारी है और देश भी हमारा है।

हालाँकि यह पहला अवसर नहीं है जब किसी स्वतंत्र संस्था को किसी बीजेपी नेता ने अपना बताया हो। इससे पहले एक बीजेपी नेता चुनाव आयोग को भी अपना बता चुके हैं।

योगी सरकार के मंत्री मुकुट बिहारी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता संजय झा ने बयान की निंदा करते हुए इसे निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को अपना बताना न्‍यायपालिका का अपमान है और सुप्रीम कोर्ट की स्‍वतंत्रता पर सवाल खड़ा करता है। संजय झा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि योगी सरकार के इस बयान पर सुप्रीमकोर्ट कड़ी कार्रवाही करेगा।

फ़िलहाल देखना है कि बीजेपी सरकार के मंत्री द्वारा सुप्रीमकोर्ट को लेकर दिए गए बयान पर अन्य राजनैतिक दलों की क्या प्रतिक्रिया आती है और इस पर बीजेपी क्या सफाई देगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital