राम मंदिर नही बनता तो यूपी में बीजेपी को वोट न दें हिन्दू: हिन्दू महासभा
सूरत। अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने बीजेपी को आगाह करते हुए कहा है कि अगर अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण नहीं होगा तो उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट नहीं दिया जायेगा।
गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे स्वामी चक्रपाणि महाराज ने देश के हिन्दुओं की दिशा और दशा पर मंच से चर्चा की। अपने ब्यानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले स्वामी चक्रपाणि ने गौरक्षकों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ब्यान की भी आलोचना की।
देश के विवादित मामलों में अपनी विवादित प्रतिक्रिया देकर चर्चा में रहने वाले स्वामी चक्रपाणि सूरत के रांदेर इलाके में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। रांदेर इलाके के एक सामुदायिक भवन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए चक्रपाणि ने कहा कि पंजाब में चुनाव का मौसम चल रहा है जबकि उत्तर प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव होने से पहले अगर अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो यूपी में भाजपा को वोट नहीं देने के लिए अपील की जाएगी।
दुनिया के खतरनाक आतंकवादियों में से एक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कार जलाने वाले स्वामी चक्रपाणि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में संतो का समर्थन लेने के लिए देश में गौरक्षा, गौहत्या और गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने के लिए वचन दिया था। उनकी सरकार को केंद्र में तीन साल हो गए हैं, लेकिन इस मामले में कुछ भी नहीं किया गया है। इसके अलावा सबसे बड़े दुख की बात ये है कि मोदी ने 70 से 80 फीसद गौरक्षकों को असामाजिक तत्व कह डाला था। प्रधानमंत्री के इस तरह के ब्यान से गौरक्षकों का मनोबल बहुत टूटा है।