राम नवमी के जुलुस के दौरान भिड़े दो समुदाय, 3 की मौत, कर्फ्यू
हजारीबाग़ । झारखण्ड के हजारीबाग़ जिले में राम नवमी के जुलुस के दौरान दो समुदाय के लोगों के बीच शुरू हुई मामूली झड़प ने बड़ा सांप्रदायिक रूप ले लिया । उपद्रवियों ने एक दर्जन से ज्यादा दुकानों और आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान तीन लोगों की मौत होने की खबर है।
हिंसा के दौरान लोगों की मौत पर प्रशासन की तरफ से अलग अलग बयांन आ रहे हैं । अब जिला प्रशासन का कहना है कि व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से दो मौत हिंसा शुरू होने से पहले हो गई थीं। प्रशासन ने कहा कि तीसरी मौत का पता हिंसा के बाद पता लगा और इसका पता किया जा रहा है कि यह मौत हिंसा की वजह से हुई है या फिर इसका कोई और कारण है।
शांति बनाए रखने के लिए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी को तैनात किया गया है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी शांति बरकरार रखने में मदद करने की अपील की है। बता दें कि शुक्रवार शाम को भी हिंसा और आगजनी की घटना जिले के पांडु गांव में हुई थी। इसमें एक दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया गया और पत्थरबाजी में एक युवक की मौत हो गई थी।