रामपुर उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने आज़म खान की पत्नी को बनाया उम्मीदवार

रामपुर उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने आज़म खान की पत्नी को बनाया उम्मीदवार

लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूर्व केबिनेट मंत्री और सपा सांसद आज़म खान की पत्नी तंजीन फातिमा को उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा चुनाव में आज़म खान के रामपुर लोकसभा सीट पर चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है। इस सीट पर बीजेपी ने भरत भूषण गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर आज़म खान के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा भी इस सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन बीजेपी ने उन्हें झटका देते हुए भारत भूषण गुप्ता को टिकिट देने का एलान किया है।

हाल ही में जयाप्रदा ने रामपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की मंशा जताई थी। उन्होंने यहाँ तक कहा था कि उन्होंने रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ने के लिए अपना प्रचार शुरू कर दिया है।

रामपुर सीट समाजवादी पार्टी सांसद आज़म खान का गढ़ माना जाता है। आज़म खान इस सीट से कई बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। 71 वर्षीय आज़म खान रामपुर विधानसभा सीट पर 9 बार चुनाव जीत चुके हैं। रामपुर सीट पर आज़म खान ने अपना पहला चुनाव 1980 में जीता था। उसके बाद से आज़म खान का लगातार इस सीट पर वर्चस्व रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital