रामनाथ कोविंद होंगे देश के नए राष्ट्रपति, पढ़िए किसको किस राज्य में कितने वोट मिले
नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव का परिणाम आ गया है। एनडीए समर्थित रामनाथ कोविंद ने 702044 वोट हासिल कर यूपीए समर्थित मीरा कुमार को हराया
राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना गुरूवार सुबह 11 बजे से चल रही थी। रामनाथ कोविंद को जीत के लिए 5,52,243 वोट चाहिए थे जो उन्होंने हासिल कर लिए हैं। रामनाथ को कुल 702044 वोट मिले। रामनाथ कोविंद को कुल वोट 10,98903 में से 702044 मिले हैं जबकि मीरा कुमार को 367314 वोट मिले। इस तरह कोविंद को 65.6 फीसदी वोट प्राप्त हुए तो मीरा कुमार को 34.35% वोट मिले।
– रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों ने वोट दिया, वहीं मीरा कुमार को 225 सांसदों ने वोट दिया। 21 सांसदों के वोट को रद्द कर दिया गया। गोवा और गुजरात में एनडीए के पक्ष में क्रॉस वोटिंग में हुई।
राज्यों में मिले वोटों की स्थति:
गुजरात- रामनाथ कोविंद 132, मीरा कुमार 49
गोवा- रामनाथ कोविंद 25, मीरा कुमार 11
हरियाणा- रामनाथ कोविंद 73, मीरा कुमार 16
हिमाचल प्रदेश- रामनाथ कोविंद 13, मीरा कुमार 37
जम्मू-कश्मीर- रामनाथ कोविंद 56, मीरा कुमार 30
झारखंड- रामनाथ कोविंद 51, मीरा कुमार 26
आंध्र प्रदेश- रामनाथ कोविंद 27,189 वोट मीरा कुमार 0
अरुणाचल प्रदेश – रामनाथ कोविंद 448, मीरा कुमार 24
असम – रामनाथ कोविंद 10,556, मीरा कुमार 460
बिहार – रामनाथ कोविंद 22490, मीरा कुमार 18867
छत्तीसगढ़- कोविंद 6708, मीरा कुमार- 4515
अभी लोकसभा (543) और राज्यसभा (233) में कुल 776 सांसद हैं। दोनों लोकसभा और राज्यसभा से दो-दो सीट खाली हैं। बिहार के सासाराम से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान के पास वोटिंग का अधिकार नहीं था, इस तरह 771 सांसदों को वोट डालना था, लेकिन 768 सांसदों ने ही वोट डाले।