रामनाथ कोविंद पर किये गए ट्वीट के खिलाफ जर्नलिस्ट राणा अय्यूब के खिलाफ ऍफ़आईआर
नई दिल्ली। बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। नूपुर का आरोप है कि अय्यूब ने एनडीए की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए गए रामनाथ कोविंद के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। इसी के चलते उन्होंने एससी/एसटी एक्ट 1989 के तहत अयुब के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
रामनाथ कोविंद के उम्मीदवार चुने जाने के बाद अय्यूब ने पर सवाल उठात हुए ट्वीट किया था कि और आपको लगता था कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का चुना जाना सबसे खराब शर्त थी। उनके इस ट्वीट से साफ हुआ कि बीजेपी ने उनसे भी खराब उम्मीद का चुना है। इसी के चलते नूपुर ने अय्यूब पर जातिया भेदभाव का आरोप भी लगाया है।
नूपुर का मानना है कि वे अभी बिहार के राज्यपाल हैं और देश के राष्ट्रपति भी बन सकते हैं और उनपर विवादित शब्द लिखे जाने बेहद गलत है। शिकायत किए जाने की जानकारी खुद नूपुर शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी और कहा कि बिहार के राज्यपाल और एनडीए के उम्मीदवार के लिए की गई टिप्पणी अपमानजनक और नफरत भरी है क्योंकि अय्यूब ने ‘वर्स्ट बेट’ का इस्तेेमाल करते हुए कोविंद पर निशाना साधा है।