रामनाथ कोविंद ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

रामनाथ कोविंद ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

नई दिल्ली। रामनाथ कोविंद ने देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। संसद के केंद्रीय कक्ष में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने उन्हें पद की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण के बाद नए राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई।

रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति बनने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, न्यायमूर्ति जेएस खेहर इत्यादि को धन्यवाद कहा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वो संसद के सदस्य रहे हैं और सदन में मौजूद कई सदस्यों के साथ उन्होंने विचार विनिमय किया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि उनका जन्म और पालन-पोषण मिट्टी के घर में हुआ था। राष्ट्रपति ने कहा कि “हम सब एक हैं, एक रहेंगे।” राष्ट्रपति ने कहा कि वैज्ञानिक और छोटे काम करने वाले भी राष्ट्रनिर्माता हैं। राष्ट्रपति ने डिजिटल इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि वो देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी के पदचिह्नों पर चलकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को भी याद किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital