रामदेव की पतंजलि के माध्यम से हुआ बीजेपी समर्थको का ब्लेकमनी व्हाइट : तहसीन पूनावाला
नई दिल्ली । प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपना काला धन सफ़ेद करने के लिए मोदी समर्थको और बाबा रामदेव के प्रतिष्ठान पतंजलि का इस्तेमाल किया है । उन्होंने कहा कि ऐसा कौन सा कारण है कि मोदी समर्थक किसी व्यक्ति को एक नोट भी बदलने बैंक नहीं जाना पड़ा ।
ट्विटर पर कई ट्वीट के माध्यम से तहसीन पूनावाला ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि पिछले 6 महीनो में जिन करोड़पति लोगों ने विदेशो में पैसे भेजे हैं उनके नामो पर एक नज़र डालने की आवश्यकता है ।
Have a look at the list of billionaires who sent money abroad in the last 6 months. All of them without exception support Modi.
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) November 12, 2016
उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के पतंजलि के उत्पादों की बिक्री अचानक एक साथ कैसे बढ़ गयी । उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने करोड़पति समर्थको के काले धन को सफ़ेद करने के लिए बाबा रामदेव की कंपनी का इस्तेमाल किया । उन्होंने कहा कि पतंजलि के प्रोडक्शन की तादाद और प्रोडक्ट बिक्री की तादाद को मैच करने से पता चल जायेगा ।
But forget the political parties the Real scam is how this Yoga Gurus company grew. Match it with physical products sold & one will realise
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) November 12, 2016
But forget the political parties the resl scam is BJP money changed & how this Yoga gurur s company grew suddenly.
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) November 12, 2016
उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव की कंपनी को मनी लॉन्ड्री के लिए इस्तेमाल किया गया । कोई न्यूज़ चैनल इसको दिखाने की हिम्मत नही करेगा क्यों कि बाबा रामदेव की योग कंपनी चैनलो को बीजेपी के सपोर्ट में कवरेज दिखाने के लिए स्पांसर करती है ।
This company was used to launder money. No news channel will ever cover this. Cause the yoga company sponsors them supports BJP.
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) November 12, 2016
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा उठाने के बाद उन्हें झूठे केसों में फ़साने की धमकी दी जा रही है लेकिन वे सच्चाई कहने से नहीं रुकेंगे भले ही परिणाम जो भी हों । उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी किसी का नाम लिए बिना यह मामला उठाया है। पूनावाला ने कहा कि मीडिया को बाबा रामदेव के पतंजलि के जादुई आंकड़े नहीं दिखाई दे रहे ।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी यह मुद्दा उठाते हुए कहा है कि नोट बंदी के ऐलान से पहले पीएम् मोदी ने अपने लोगों को आगाह कर दिया था। केजरीवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नोट बंद करने के बाद धीरे-धीरे सबूत सामने आ रहे हैं। कई घोटाले हो रहे हैं। 8 नवंबर को ऐलान से पहले पीएम ने अपने दोस्तों और बीजेपी के लोगों को सतर्क किया, जिनके पास काले धन थे उन्होंने अपना माल ठिकाने लगाया।
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की लोगों ने कालेधन को ठिकाने लगाया। डॉलर को 2000 के नोट से बदला जा रहा है. भारी मात्रा में पैसे बैंक में डिपॉजिट हो रहे थे। कालेधन वाले सोना, डॉलर खरीद रहे हैं।