राफेल मामले में आज होगी सुनवाई, सरकार ने किया सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध

राफेल मामले में आज होगी सुनवाई, सरकार ने किया सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध

नई दिल्ली। राफेल डील मामले में पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीमकोर्ट में आज सुनवाई होगी। केंद्र सरकार की तरफ से इस सुनवाई को स्थगित किये जाने का अनुरोध किया है।

राफेल मामले में पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई फ़िलहाल टालने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष किया गया है।

पीठ ने केंद्र सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता आर बालासुब्रमण्यन को सुनवाई स्थगित करने के बारे में संबंधित पक्षकारों में पत्र वितरित करने की अनुमति दे दी है लेकिन पीठ ने पुनर्विचार याचिकाओं पर मंगलवार को होने वाली सुनवाई स्थगित करने के बारे में कुछ नहीं कहा।

केंद्र के पत्र में कहा गया है कि उसे पुनर्विचार याचिकाओं के मेरिट पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कुछ वक्त की आवश्यकता है। पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी तथा अधिवक्ता प्रशांत भूषण की पुनर्विचार याचिकाएं मंगलवार को अपराह्न प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध हैं।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अधिवक्ता विनीत ढांडा की दो अन्य पुनर्विचार याचिकाएं भी मंगलवार के लिए सूचीबद्ध हैं। केंद्र ने इस पत्र में कहा है कि सरकार ने पुनर्विचार याचिकाओं में चुनिन्दा दस्तावेजों को आधार बनाये जाने की विचारणीयता पर प्रारंभिक आपत्तियां की थीं और न्यायालय ने 10 अप्रैल को इस मुद्दे पर अपना फैसला सुनाया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital