राफेल मामला लेकर सुप्रीमकोर्ट पहुंचे: यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण
नई दिल्ली। राफेल विमान डील में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए आज पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वरिष्ठ अधिवक्ता ने सुप्रीमकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया।
उन्होंने राफेल विमान डील पर सुप्रीमकोर्ट में कथित आपराधिक कदाचार के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।
इस याचिका में कहा गया है कि उनकी शिकायत में दर्शाए गए अपराधों की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से समयबद्ध तरीके से जांच कराने और जांच की प्रगति रिपोर्ट समय समय पर शीर्ष अदालत को सौंपने का निर्देश देने का अनुरोध् किया गया है।
दोनों पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों और प्रशांत भूषण ने चार अक्टूबर को जांच ब्यूरो के निदेशक आलोक वर्मा से मुलाकात के बाद जांच ब्यूरो में अपनी शिकायत दायर की थी।
आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच चल रहे गतिरोध के मद्देनजर ही मंगलवार को इन दोनों अधिकारियों को अवकाश पर जाने का निर्देश दिया गया था।
गौरतलब है कि राफेल डील को लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए इसकी जेपीसी से जांच की मांग कर रहे हैं।