राफेल फैसले की समीक्षा पर खुली अदालत में सुनवाई करने को तैयार सुप्रीमकोर्ट

राफेल फैसले की समीक्षा पर खुली अदालत में सुनवाई करने को तैयार सुप्रीमकोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमानों के सौदे पर दिसंबर में दिए अपने फैसले की समीक्षा अब से खुली अदालत में करने को तैयार हो गया है। मंगलवार को हुई सुनवाई समेत अब तक इस मामले में कोई भी सुनवाई बंद कमरे में ही होती थी।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और जस्टिस एसके कौल और केएम जोसेफ ने इस मामले पर मंगलवार को अपने चैंबर में सुनवाई करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण की अपील पर अपने फैसले की समीक्षा खुली अदालत में करने पर रजामंदी दे दी है। यानी अब इस मामले की सुनवाई के दौरान पक्षकारों के अलावा मीडिया और अन्य लोगो भी मौजूद रह सकेंगे।

याचिकाकर्ता आप सांसद संजय सिंह ने अपने वकील धीरज सिंह के जरिए खुली अदालत में सुनवाई करवाने की प्रार्थना की थी। इससे पहले अदालत दो समीक्षा याचिकाओं समेत सिन्हा, शौरी और भूषण की एक अन्य याचिका को खारिज कर चुकी है। इसमें उन्होंने राफेल विमानों की कीमत और हासिल करने की प्रक्रिया के बारे में पूछा था।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर में आए फैसले के एक दिन बाद ही केंद्र ने सर्वोच्च अदालत में फैसले में दिए गए कैग के एक संदर्भ में संशोधन किए जाने की अपील की थी। केंद्र सरकार का कहना था कि उसके नोट का भाव समझने में गड़बड़ी हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital