राफेल पर सरकार की घेराबंदी शुरू: कांग्रेस ने कहा ‘सार्वजनिक हो राफेल की कीमत’

राफेल पर सरकार की घेराबंदी शुरू: कांग्रेस ने कहा ‘सार्वजनिक हो राफेल की कीमत’

कोलकाता। राफेल विमान के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रही कांग्रेस ने अब अपने हमले और तेज कर दिए हैं। पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राफेल विमानों की कीमत सार्वजनिक की जानी चाहिए।

शनिवार को चिदंबरम ने कहा कि यह सार्वजनिक मुद्दा है और इसके सभी पहलुओं की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान राफेल को लेकर एक समझौता किया गया था। इसके तहत यह सौदा 526 करोड़ रुपये में हुआ था।

चिदंबरम ने कहा कि हमने फ्रांस से 126 लड़ाकू विमानों के लिए करार कर लिए थे। इस करार के मुताबिक फ्रांस 18 विमान मुहैया कराने वाला था जबकि बाकी का निर्माण भारत में किया जाना था। यूपीए सरकार के करार के मुताबिक 36 विमानों का बजट करीब 18940 करोड़ रुपये पड़ता।

मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार ने राफेल को लेकर फ्रांस से जो समझौता किया है, उसका खुलासा नहीं किया जा रहा है। उसे छिपाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 36 विमानों को लेकर फ्रांस की कंपनी से समझौता किया है, उसकी कीमत को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।

पी चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार को इसके बारे में देश को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयोग से यह बात सामने आ गई कि राफेल सौदे पर 60145 करोड़ खर्च होंगे। इसके अनुसार प्रति विमान सरकार को 1670 करोड़ रुपये के पड़ेंगे।

गौरतलब है कि राफेल लड़ाकू विमान की कीमतों को लेकर कांग्रेस संसद में भी अपनी मांग रख चुकी है। कांग्रेस का कहना है कि राफेल की कीमतें सार्वजनिक करने में सरकार की तरफ से नए नए बहाने बनाये जा रहे हैं।

राफेल की कीमतों को लेकर अब कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल शुरू कर दिया है। इसके तहत कांग्रेस देशभर में प्रदर्शनों का आयोजन करने जा रही है। इतना ही नही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक टीम भी तैयार की गयी है जो देश के विभिन्न शहरो में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राफेल के मुद्दे को उजागर करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital