राफेल डील: मंगलवार को संसद में रखी जाएगी कैग रिपोर्ट !

राफेल डील: मंगलवार को संसद में रखी जाएगी कैग रिपोर्ट !

नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर अंग्रेजी अख़बार द हिन्दू में हुए ताजा खुलासे के बाद जहाँ विपक्ष नए सिरे से सरकार पर निशाना साध रहा है वहीँ उम्मीद के मुताबिक सरकार ने सोमवार को संसद में राफेल सौदे से जुडी सीएजी(कैग) नहीं रखी। सूत्रों की माने तो अब सरकार कल (मंगलवार) को सीएजी (कैग) रिपोर्ट संसद में रखेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फ्रांसीसी कंपनी से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के इस सौदे में कथित घोटाले एवं गड़बड़ी को लेकर सत्तासीन भाजपा और विशेषतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि राफेल डील को लेकर सरकार सच्चाई छिपा रही है।

सूत्रों की माने तो सरकार इस सौदे पर कैग की रपट मंगलवार को संसद के पटल पर रखेगी। मौजूदा 16वीं लोकसभा का वर्तमान सत्र बुधवार को समाप्त हो रहा है और यह संभवत: इसका आखिरी सत्र होगा। इसके बाद अप्रैल-मई में आम चुनाव के बाद 17वीं लोक सभा का गठन होगा।

वहीँ संसद में कैग की रपट रखे जाने से पहले ही पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को सीएजी पर सवाल उठाये थे । उन्होंने इस मामले में हितों के टकराव की बात उठायी है। सिब्बल ने कहा है कि मौजूदा कैग राजीव महर्षि सौदे के समय वित्त सचिव थे और इस सौदे से जुड़े थे ऐसे में उन्हें इसकी ऑडिट से अपने को अलग कर लेना चाहिए।

सिब्बल ने कहा कि महर्षि 24 अक्तूबर, 2014 से 30 अगस्त, 2015 तक वित्त सचिव थे. इसी बीच में प्रधानमंत्री मोदी 10 अप्रैल 2015 को पेरिस गये और राफेल सौदे पर हस्ताक्षर की घोषणा की. सिब्बल ने कहा, वित्त मंत्रालय ने इस सौदे की बातचीत में अहम भूमिका निभायी।

उन्होंने कहा कि अब यह साफ है कि राफेल सौदा राजीव महर्षि के की निगरानी में हुआ। अब वह कैग के पद पर हैं। हमने उनसे 19 सितंबर और चार अक्तूबर, 2018 को दो बार मुलाकात की। हमने उनसे कहा कि इस सौदे की जांच की जानी चाहिए क्योंकि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन वह खुद के खिलाफ कैसे जांच शुरू कर सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital