राफेल डील पर बोले शत्रु ‘ये जो पब्लिक है, सब जानती है’

नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर जहाँ विपक्ष सरकार को घेर रहा है वहीँ बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर तंज कसा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ‘ये जो पब्लिक है, सब जानती है।’
राफेल विमान सौदे पर रक्षात्मक मोड में आई बीजेपी को घेरते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विट्टर पर कहा कि ” अब पानी सर से ऊपर निकल चुका है और प्रधानमंत्री मोदी को इस पूरे मुद्दे पर सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि फ्रांस के साथ राफेल सौदे की क्या बारीकियां हैं, यह जनता को बता देनी चाहिए।”
शत्रुघ्न सिन्हा ने सवाल किया कि “क्या वाकई में राफेल सौदे के तहत एक विमान की कीमत तकरीबन 520 करोड़ से बढ़कर 1600 करोड़ रुपये हो गई है, यानी 3 गुना ??”
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का यह कहना कि भारत के तरफ से प्रधानमंत्री मोदी ने उद्योगपति अनिल अंबानी का नाम औद्योगिक पार्टनर के तौर पर प्रस्तावित किया था, यह काफी गंभीर मामला है।
इतना ही नही शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मुद्दे पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्विटर पर किए गए ट्वीट को भी री-ट्वीट किया और कहा कि राफेल डील के मुद्दे पर मोदी को सच बोलना चाहिए क्योंकि देश को सच जानने का पूरा हक है।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राफेल डील पर सरकार को घेरते हुए इस मामले में संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। वहीँ राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा कि यदि चौकीदार ईमानदार है तो उसे सच्चाई देश की जनता के सामने रखना चाहिए।