राफेल और राम मंदिर पर संसद में हंगामा
नई दिल्ली। राफेल डील और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर आज संसद में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
लोकसभा में शिवसेना सांसद ने केंद्र सरकार से जल्द अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करवाने की मांग की, दोनों सदनों की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होते ही स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि कई मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिले हैं लेकिन किसी को स्वीकर नहीं किया गया है, उन मुद्दों को किसी अन्य अवसर पर उठाया जा सकता है। इस पर कांग्रेस सांसद वेल में आ गए और राफेल डील को लेकर शोर मचाया।
प्रातः जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो अन्नाद्रमुक, द्रमुक सदस्यों ने कावेरी नदी पर बांध बनाए जाने के विरोध में जमकर हंगामा काटा। इस हंगामे के कारण राज्य सभा की कार्यवाही में व्यवधान पैदा हुआ और कार्यवाही रोकी गयी। हंगामे की वजह से उच्च सदन में आज भी शून्यकाल नहीं हो पाया।
इसके बाद सभापति ने आसन के समक्ष आए सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने की अपील करते हुए कहा ‘हर मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि सदन चले।’
उन्होंने कहा ‘आज ही, संसद हमले की 17वीं बरसी पर, हमले में जान गंवाने वालों को हमने श्रद्धांजलि दी है। उनके बलिदान को याद करते हुए सदन में कम से कम आज कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए। इससे गलत संदेश जाएगा।’
सभापति ने कहा कि वह नहीं चाहते कि लोग सदन में इस तरह की स्थिति को देखें। उन्होंने कहा कि अगर सदस्य अपने स्थानों पर वापस नहीं जाएंगे तो उन्हें सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
वहीँ दूसरी तरफ लोकसभा में राम मंदिर निर्माण और राफेल डील को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके चलते संसद की कार्यवाही को दोपहर 12 तक के लिए स्थगित करना पड़ा।