राज बब्बर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष न्युक्त

rajbabbar

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने बड़ा फेर बदल करते हुए निर्मल खत्री के स्थान पर पूर्व फिल्म अभिनेता और राज्य सभा सांसद राज बब्बर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष न्युक्त किया है ।

आज दिन में उत्तर प्रदेश के  प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद के निवास पर कांग्रेस की एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया । पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं । बैठक में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधान सभा चुनावों में प्रियंका गांधी की भूमिका पर भी चर्चा हुई ।

पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी को प्रदेश में बड़ी भूमिका देने पर विचार किया गया । इससे पहले कल निर्मल खत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था ।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह, जतिन प्रसाद, डॉ. राजेश मिश्र जैसे नेताओं के नाम पर चर्चा हुई। लेकिन अंतत: राज बब्‍बर का नाम फाइनल किया गया। इसके बाद कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इसकी घोषणा की। इमरान मसूद को प्रदेश कांग्रेस उपाध्‍यक्ष बनाया गया।

कौन हैं राज बब्बर :

राज बब्‍बर का जन्म 23 जून, 1952 को उत्तर प्रदेश के टुंडला (आगरा) में हुआ था। उन्‍होंने स्‍कूली पढ़ाई फैज-ए-आम स्कूल आगरा से की। ग्रेजुएशन भी आगरा से ही किया। इसके बाद एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) से एक्टिंग का कोर्स किया। वह एनएसडी में 1975 के बैच में थे। यहां से निकलने के बाद वह मुंबई चले गए।

फिल्म ‘इन्साफ का तराजू’ और ‘आज की आवाज’ जैसी उनकी फिल्‍में काफी हिट हुईं। राज बब्‍बर की शादी नादिरा बब्‍बर से हुई थी। नादिरा से उन्‍हें बेटा आर्य और बेटी जूही हुईं। बाद में राज बब्‍बर ने स्मिता पाटिल से शादी की। स्मिता से उन्‍हें एक बेटा प्रतीक हुआ। स्मिता नहीं रहीं तो राज बब्‍बर एक बार फिर नादिरा के साथ रहने लगे थे।

राजनैतिक करियर :
राज बब्बर ने साल 1989 में जनता दल से शुरुआत की, बाद में समाजवादी पार्टी में गए। वर्ष 2006 में समाजवादी पार्टी ने उनको पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में निलंबित कर दिया। दो साल बाद वह कांग्रेस में आ गए। 2009 के लोकसभा चुनाव में राज बब्बर ने डिंपल यादव को हराकर अपना लोहा मनवाया। साल 2014 का लोकसभा चुनाव उन्होंने गाजियाबाद से लड़ा था, लेकिन बीजेपी के जनरल वी के सिंह से हार गए थे। इस समय राज बब्बर उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद हैं ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital