राज ठाकरे बोले ‘अगर गुजरात में बीजेपी 150 सीटें जीती तो ये होगा ईवीएम का कमाल’

राज ठाकरे बोले ‘अगर गुजरात में बीजेपी 150 सीटें जीती तो ये होगा ईवीएम का कमाल’

मुंबई। गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावो के लिए कांग्रेस कर बीजेपी के बीच चल रही कश्मकश के बीच महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

राज ठाकरे ने बीजेपी द्वारा गुजरात में 150 सीटें जीतने के दावे पर कहा कि गुजरात में इस बार हवा बीजेपी के खिलाफ है यदि इसके बावजूद बीजेपी गुजरात चुनाव में 150 सीटें जीतती है तो ये ईवीएम का ही जादू होगा।

ठाकरे ने कहा कि उन्होंने मोदी की रैलियों के कुछ वीडियोज देखें जिसमें लोग भाषण पूरा सुने बिना ही जा रहे थे, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। ठाकरे ने 2014 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त मोदी को जीत दिलवाने में पचास प्रतिशत योगदान कांग्रेस और राहुल गांधी ने अपने भाषणों से दिया था।

गौरतलब है कि गुजरात में 182 विधानसभाओं के लिए 9 और 14 दिसंबर को मतदान होना है। बीजेपी जहाँ राज्य में अपनी सरकार द्वारा किये गए विकास के एजेंडे को जनता के बीच रख रही है वहीँ कांग्रेस नोट बंदी, जीएसटी और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों पर बीजेपी की पोल खोल रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital