राज्य सभा में नाराज़ जया बच्चन बोलीं ‘ 3 सत्र से विनती कर रहीं हूं मुझे भी तो सुनिए’
नई दिल्ली । सांसद जया बच्चन ने मंगलवार को अपनी बात न सुने जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बुधवार को राज्य सभा में बैंगनी जैकेट पहनकर आने की चेतावनी भी दी। नाराज जया बच्चन ने उप सभापति पीजे कूरियन से कहा, ‘आप सीताराम येचुरी से बात करने में व्यस्त हैं। आप मुझे भी तो सुनिए। यह अन्य पार्टियों के साथ न्याय नहीं है। ये पार्टियां न तो चिल्लाती हैं, न नारे लगाती हैं और न सदन को बाधित करते हैं।’
समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने कहा कि वे तीन सत्रों से महिला कल्याण पर बहस करने की विनती कर रहीं हैं। लेकिन उनके नोटिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘कल से मैं बैंगनी जैकेट पहनकर आऊंगी जिससे कि आप मुझे नोटिस कर सकें। आपने कभी मेरी ओर ध्यान नहीं दिया। आप नहीं सुनते क्योंकि आप नए कांग्रेस नेता सीताराम येचुरी से बात करने में व्यस्त रहते हैं।’
बता दें कि मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस के बीच उत्तराखंड के बजट के बिल को लेकर बहस हुई। इस दौरान दोनों दलों के बीच गर्मागर्म बहस हुई और काफी हंगामा हुआ। उप सभापति पीजे कूरियन ने हंगामा को शांत कराने का प्रयास किया। इसी दौरान जया बच्चन ने अपनी नाराजगी जाहिर की।