राज्य सभा में गुलामनबी आज़ाद: मध्यकाल और ब्रिटिश राज की तरह हो रहे मुस्लिमो पर हमले

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने मॉब लिंचिंग का मामला उठाते हुए सरकार पर कड़े प्रहार किये। आज़ाद ने राज्य सभा में कहा कि आज जिस तरह मुस्लिमो पर हमले हो रहे हैं ऐसे हमले कभी मध्यकाल या ब्रिटिशकाल में हुआ करते थे।
आज़ाद ने हाल ही में चलती ट्रेन में भीड़ द्वारा एक मुस्लिम युवक की हत्या का मामला उठाते हुए कहा कि बल्लभगढ़ में ईद के लिए सामान खरीदने गए जुनैद की हत्या कर दी गई, लेकिन एक आदमी ट्रेन में उसे बचाने के लिए नहीं निकला।
गुलाम नबी आज़ाद ने भीड़ द्वारा निर्दोष लोगों की पीट पीट कर हत्या किये जाने के मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने देश में कर्तव्य का पालन नहीं कर रहे हैं। लोगों के सामने लिंचिंग होती रहती है, लेकिन हम बचाने की कोशिश नहीं करते। उन्होंने झारखण्ड में हुई घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि “झारखंड लिंचिंग का अखाड़ा बन गया है।
इससे पहले गौरक्षा के नाम पर हिंसा के मुद्दे पर हंगामे के बाद राज्यसभा 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। प्रातः संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।