राज्य सभा चुनाव में ‘NOTA’ का विकल्प देने पर उठे सवाल

राज्य सभा चुनाव में ‘NOTA’ का विकल्प देने पर उठे सवाल

नई दिल्ली। राज्य सभा चुनाव में NOTA का विकल्प देने पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि ऐसा ‘अधिसूचना जारी किये जाने के बाद’ किया गया है। उन्होंने जून में निर्धारित चुनाव में विलंब करने का भी उल्लेख किया।

पटेल ने ट्विटर पर कहा, ‘पहले राज्यसभा का चुनाव स्थगित किया गया, फिर अधिसूचना के बाद नोटा की अनुमति दी गई। इसका कारण चुनाव आयोग को सही से पता होगा।’’ गौरतलब है कि अहमद पटेल आठ अगस्त को होने वाले राज्य सभा चुनाव में प्रत्याशी हैं।

इससे पहले गुजरात विधानसभा के सचिव डी एम पटेल ने कहा था कि राज्यसभा चुनाव में सभी मतपत्रों पर नोटा का विकल्प प्रकाशित किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने इससे पहले गुजरात, गोवा और पश्चिम बंगाल की 10 सीटों के लिये राज्यसभा चुनाव आठ जून को कराए जाने की घोषणा की थी। हालांकि, 22 मई को चुनाव आयोग ने चुनाव स्थगित करने की घोषणा की और चुनाव की नई तारीख आठ अगस्त को निर्धारित की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital