राज्यसभा में गूंजा सहारनपुर मुद्दा, मायावती ने दी इस्तीफा देने की धमकी
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज राज्य सभा में सहारनपुर हिंसा का मामला उठाते हुए सरकार पर कड़े हमले किये। उन्होंने आरोप लगाया कि सहारनपुर हिंसा साजिश के तहत हुई है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपसभापति पी जे कुरियन पर आरोप लगाया कि वो उन्हें बोलने नहीं दिया। इसके बाद गुस्साई मायावती ने कहा कि अगर उन्हें बोलने नहीं दिया गया तो वो सदन से इस्तीफा देंगी। इस्तीफे की धमकी देने के बाद बसपा सुप्रीमों ने सदन छोड़ दिया।
मायावती ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने राज्य सभा में कमज़ोर तबके का मामले उठाया उन्हें राज्य सभा में बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि या तो उन्हें बोलने अन्यथा वे राज्य सभा से अपना इस्तीफा दे देंगी।
वहीँ दूसरी तरफ संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन लोकसभा हंगामे का शिकार हो गई है। हंगामा ज्यादा बढ़ जाने की वजह से लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
When I tried speaking about the weaker sections today in the Rajya Sabha, I was not allowed to speak. Why?: Mayawati,BSP Chief pic.twitter.com/FGi2IowtLU
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017