राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 11 जून को होगा चुनाव
नई दिल्ली । राज्यसभा चुनावों की अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी। देशभर के 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए 11 जून को मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामाकंन दाखिले का काम शुरू हो जाएगा, जो 31 मई तक चलेगा।
नामांकन की जांच का काम 1 जून को होगा तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 3 जून होगी राज्यसभा के मतदान की तिथि 11 जून रखी गई है, जिसमें मतदान का समय सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक होगा। वोटों की गिनती 11 जून को ही शाम पांच बजे से शुरू होगी। चुनाव प्रक्रिया 13 जून तक संपन्न हो जाएगी।
केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है । फ़िलहाल राज्यसभा में भाजपा अल्पमत में है और यही कारण है कि अल्पमत में होने के कारण बिलों को पास कराने के लिए राज्यसभा में उसे कांग्रेस के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है ।
वहीँ कांग्रेस की कोशिश होगी कि वह राज्यसभा में अपना वर्चश्व कायम रखे तथा भाजपा को हर बिल के पास कराने से पहले मजबूरन कांग्रेस के सामने घुटने टेकने पड़ें ।