राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार होंगे डा मनमोहन सिंह
नई दिल्ली। राजस्थान की एक राज्य सभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह उम्मीदवार होंगे। वे 13 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।
राजस्थान में राज्य सभा की इस सीट पर चुनाव 26 अगस्त को होगा और उसी दिन मतगणना के उपरांत परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। यह सीट राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष रहे मदन लाल सैनी के निधन के कारण रिक्त हुई है।
प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा सदस्य थे। वह करीब तीन दशक से इस उच्च सदन के सदस्य रहे हैं। वह 1991 से 2019 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। राज्यसभा में उनका कार्यकाल 14 जून को खत्म हुआ।
डा मनमोहन सिंह को असम से फिर से राज्य सभा नहीं भेजा जा सकता क्योंकि कांग्रेस असम में सत्ता में नहीं है। हालाँकि कांग्रेस ने तमिलनाडु में अपने सहयोगी दल डीएमके के सहयोग से डा मनमोहन सिंह को राज्य सभा भेजने के लिए बातचीत की थी लेकिन यह बातचीत किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँच सकी।