राजस्थान शिक्षा विभाग की महिलाओं को सलाह: फिट रहने के लिए करे झाड़ू,पौंछा

राजस्थान शिक्षा विभाग की महिलाओं को सलाह: फिट रहने के लिए करे झाड़ू,पौंछा

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा विभाग का मानना है कि महिलाओं को अच्छी सेहत के लिए न सिर्फ चक्की पीसनी, पानी भरना चाहिए बल्कि उन्हें घर का झाड़ू, पौंछा इत्यादि भी करना चाहिए।

राज्य के शिक्षा विभाग की मासिक पत्रिका ‘शिविरा’ में महिलाओं को सेहतमंद रहने के लिए ये सारी सलाहें दी गई हैं।

राजस्थान सरकार की ‘शिविरा’ पत्रिका मुख्य रूप से स्कूल टीचर्स से संबंध रखती है। इस पत्रिका में शिक्षा और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी बातें प्रकाशित होती हैं।

शिविरा के नवंबर के अंक में ‘स्वस्थ रहने के सरल उपाय’ शीर्षक के साथ एक लेख प्रकाशित किया गया है। इसमें महिलाओं को इन तरीकों का पालन करके स्वस्थ रहने की सलाह दी गई है। साथ ही उन्हें फिट और स्वस्थ रहने के 14 उपाय बताए गए हैं।

पत्रिका में महिलाओं को सेहतमंद रहने के लिए जो सलाह दी गयी है वह महिला सशक्तिरण के इरादों पर प्रश्न चिन्ह खड़े करने वाले हैं। पत्रिका में खासतौर पर महिलाओं का ज़िक्र करते हुए लिखा गया है कि महिलाएं चक्की पीसना, रस्सी कूदना, पानी भरना, झाड़ू पोछा लगाना आदि घर के कामों में भी अच्छा व्यायाम कर सकती हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital