राजस्थान: मकर संक्रांति पर आसमान में उड़ेंगी ‘चौकीदार ही चोर है’ वाली पतंग

राजस्थान: मकर संक्रांति पर आसमान में उड़ेंगी ‘चौकीदार ही चोर है’ वाली पतंग

नई दिल्ली। राजस्थान में मकर संक्रांति के अवसर पर आसमान में राफेल विमान की तस्वीर और चौकीदार ही चोर है स्लोगन वाली पतंगे आसमान में दिखाई देंगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम जनता को पतंग वितरण किया है। इन पतंगो पर राफेल डील को लेकर चार सवाल लिखे हैं, साथ ही राफेल विमान की तस्वीर भी छपी है।

कांग्रेस का कहना है कि राफेल डील की सच्चाई जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से पतंगो का सहारा लिया है। पतंगो पर चार सवाल प्रिंट कराये गए हैं।

  • इनमे पूछा गया है कि 126 राफेल विमान की जगह 36 विमानों की डील क्यों की गयी?,
  • कैग रिपोर्ट नहीं आयी तो जेपीसी क्यों न बने ?,
  • राफेल डील से दस दिन पहले बनो अंबानी की कंपनी एचएएल से बेहतर कैसे हुई?,
  • पर्रिकर के पास कौन सी फाइलें हैं ?

पतंग पर यह भी लिखा है कि इसीलिए तू हम कहते हैं “चौकीदार ही चोर है”। माना जा रहा है कि राफेल डील पर मोदी सरकार को घेर रही कांग्रेस अब इस मामले को जनता तक ले जाना चाहती है।

मकरसंक्रांति के मौके पर बड़ी तादाद में ये पतंगे जनता को बांटी गयी हैं। हालाँकि अभी तक इस पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है लेकिन माना जा रहा है कि राफेल विमान की तस्वीर और चौकदार ही चोर है के स्लोगन वाली पतंगे बीजेपी को परेशांन ज़रूर कर सकती हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital