राजस्थान: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, गहलोत और पायलट का नाम भी शामिल

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनावो के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के नाम भी शामिल हैं।
कांग्रेस द्वारा जारी की गयी पहली लिस्ट में 152 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसमें कांग्रेस ने अशोक गहलोत को सरदारपुरा, सचिन पायलट को टोंक, सीपी जोशी को नाथद्वारा और गिरिजा व्यास को उदयपुर सीट से मैदान में उतारा है।
पहली सूची में करीब 40 नए चेहरों को भी मैदान में उतारा गया है। राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी नोखा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बुधवार को ही भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है तो भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पांच बार के विधायक हबीबुर्रहमान को कांग्रेस ने नागौर से टिकट दिया है।
भंवरी देवी कांड में जेल में बंद महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा को भी जोधपुर के ओसियां से विधानसभा में उतारा गया है। इसी साल अजमेर से सांसद बने रघु शर्मा को केकड़ी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
सत्तारूढ़ भाजपा राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है। भाजपा ने पहले 131 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी और उसके बाद दूसरी लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

Created with GIMPCreated with GIMPCreated with GIMP