राजस्थान: अजमेर में ख्वाजा और पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के दर पर पहुंचे राहुल

राजस्थान: अजमेर में ख्वाजा और पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के दर पर पहुंचे राहुल

जयपुर ब्यूरो। राजस्थान में विधानसभा चुनावो के लिए अपने दौरे की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढाई और उसके बाद पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में भी दर्शन किये।

पुष्कर में पूजा के दौरान खास बात ये रही कि इस पूजा के दौरान राहुल गांधी ने अपने गोत्र का नाम भी उजागर किया। पुष्कर में राहुल गांधी ने कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा की।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गोत्र को लेकर सवाल उठाये थे। पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष का नाम लेकर पूछा था कि वे अपना गोत्र बता दें।

गांधी राजस्थान के पश्चिमी हिस्से जैसलमेर के पोकरण सहित तीन स्थानों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर माथा टेकने के बाद आज की राजस्थान यात्रा की शुरुआत की।

इसके बाद राहुल पुष्कर में ब्रह्मा जी के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। कांग्रेस के कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल 12.30 बजे पोकरण, दोपहर 2 बजे जालोर और शाम 4 बजे जोधपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को चुनावी दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालाँकि यह भी कहा जा रहा है कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं उनमे राजस्थान में कांग्रेस की स्थति कहीं अधिक बेहतर है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital