राजभर ने गिरिराज सिंह को दिया उन्ही की भाषा में जबाव
ओमप्रकाश राजभर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का नाम लिए बिना इशारे में कहा कि “जो नेता बिहार वाले (गिरिराज सिंह) बयान दे रहे हैं, वो जिस रोड पर चलते हैं, उसको उनके दादा बनाये हैं ? जीटी रोड शेरशाह सूरी ने बनवाया है।”
लखनऊ। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए मुसलमानो को सार्वजनिक तौर पर दी गयी धमकी का उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जबाव दिया है।
राजभर ने गिरिराज सिंह को उन्ही की भाषा में जबाव देते हुए कहा कि “जो नेता बिहार वाले (गिरिराज सिंह) बयान दे रहे हैं, वो जिस रोड पर चलते हैं, उसको उनके दादा बनाये हैं ? जीटी रोड शेरशाह सूरी ने बनवाया है।”
ओमप्रकाश राजभर यहीं नहीं रुके उन्होंने गिरिराज सिंह का नाम लिए बिना कहा कि बयान देना अलग बात है, वे एक नई सड़क बना कर दिखा दें।” राजभर ने कहा कि “इनके पास तो कोई काम है नहीं, इनका ये जनता का दिमाग भटकाने का एक बहाना है।”
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अगर हिम्मत हो तो लाल किला का नाम बदल दें, उसको गिरा दें। “
गौरतलब है कि योगी सरकार में केबिनेट मंत्री और सोहेल समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहले भी बीजेपी और योगी – मोदी सरकार पर हमला करते रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने कहा था कि वे 2019 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक सीट भी नहीं जीतने देंगे।